Information & 100 Facts About Volcano in Hindi

Facts About Volcano in Hindi - क्या आप जानते है कि ज्वालामुखी एक नाली है जो आंतरिक और बाहरी टेक्टोनिक प्लेट के बीच संचार करती है? आंतरिक टेक्टोनिक प्लेट बहुत उच्च तापमान तक पहुँच जाती है जिसे हम मैग्मा के रूप में जानते है, जो तब सतह से निकलता है और फट जाता है। ज्वालामुखी विस्फोट एक धीमी प्रक्रिया है, इसलिए इस घटना को होने में वर्षों लग सकते है।
ज्वालामुखी गर्म, खतरनाक गैसों, राख, लावा और चट्टान को उगलते है जो शक्तिशाली रूप से विनाशकारी होते है। ज्वालामुखी विस्फोटों से लोगों की मौत हुई है। ज्वालामुखी विस्फोट से स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त खतरे पैदा हो सकते है, जैसे बाढ़, भूस्खलन, बिजली की कटौती, पेयजल संदूषण और जंगल की आग। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं में संक्रामक रोग, सांस की बीमारी, जलन, गिरने से चोटें, और फिसलन से संबंधित वाहन दुर्घटनाएं, राख के कारण धुंधली स्थिति शामिल है। जब चेतावनियों पर ध्यान दिया जाता है, तो ज्वालामुखी विस्फोट से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना बहुत कम होती है।
Volcano

ज्वालामुखी के बारे में रोचक तथ्य - Facts About Volcano in Hindi

  • ‘’0’’ से 2 स्कोर वाले ज्वालामुखी हर रोज फटने वाले होते है।
  • ‘’3’’ स्कोर वाले ज्वालामुखी का फटना नुकसानदेह होता है और यह हर साल ज्वालामुखी है।
  • ‘’4’’ और ‘’5’’ स्कोर वाले ज्वालामुखी दशक या एक सदी में एक बार फटते है।
  • ‘’4’’ और ‘’5’’ स्कोर वाले ज्वालामुखी का लावा 25 किलोमीटर ऊंचे तक उड़ सकते है।
  • इससे ठंडे पानी के झरने गर्म पानी में परिवर्तित हो जाते है।
  • Volcano शब्द Vulcano से लिया गया है, जो इटली के तट पर स्थित एक ज्वालामुखी-सक्रिय द्वीप है, जिसका नाम रोमन अग्नि के देवता (Vulcan) से आता है।
  • ज्वालामुखी से निकलने वाला गर्म लावा, जहरीला गैस, जल बाष्प, राख, चट्टान जैसे पदार्थ पर्यावरण को प्रदूषित बनाता है। इसकी वजह से आसपास की सभी जमीन कृषि करने के लायक नहीं बचती है।
  • ज्वालामुखी की वजह से समुद्र में सुनामी आता है जिसकी वजह से आसपास के गाँव और शहर तबाह हो जाते है।
  • ज्वालामुखी की वजह से भूकम्प आते है जो भी तबाही मचाता है।
  • ज्वालामुखी की वजह से कई हजारो जीव-जानवर अपना अस्तित्व गुमा चुके है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में सेंट हेलेंस सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • मंगल ग्रह पर ओलंपस मॉन्स सौर मंडल में सबसे बड़ा ज्वालामुखी है।
  • ज्वालामुखी एक पहाड़ होता है जिसके नीचे पिघले लावा का तालाब होता है।
  • Geothermal Energy के कारण ही पृथ्वी के नीचे पत्थर पिघलते है।
  • ज्वालामुखी के फटने से गैस और पत्थर ऊपर की ओर निकलते है, लेकिन लावा जमीन पर बहता है और गर्म राख भी हवा के साथ बहने लगती है।
  • दुनिया का सबसे ज्‍यादा भयानक ज्‍वालामुखी इंडोनेशिया के आइलैंड बाली के अगुंग पर्वत पर स्थ्ति है।
  • इंडोनेशिया के इस ज्वालामुखी की आशंका जताई जा रही है कि यह ज्वालामुखी पिछले 50 साल में पहली बार फट सकता है।

Amazing facts about Volcano in Hindi – ज्वालामुखी के बारे में रोचक तथ्य

  • इंडोनेशिया के इस ज्‍वालामुखी को शांत करने के लिए स्थानीय निवासी पूजा-पाठ कर रहे है।
  • इंडोनेशिया के इस ज्‍वालामुखी 62 हजार लोग डेंजर जोन में रह रहे थे।
  • इंडोनेशिया का यह ज्‍वालामुखी 1963 से शांत है, लेकिन अब इसमें हलचल वापस से शुरू हो गई है।
  • हवाई देश में दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है। इनमें से सबसे खतरनाक है मौना किया और मौना लोआ ज्वालामुखी है।
  • 1982 में ज्वालामुखी की तीव्रता मापने के लिए शून्य से आठ के स्केल वाला वीईआई इंडेक्स बनाया गया।
  • ‘’6’’ से ‘’7’’ स्कोर वाले ज्वालामुखी के फटने से भयंकर सुनामीयों का निर्माण होता है। या बहुत ही तीव्रता वाले भूकंप आते है।
  • इस पूरी पृथ्‍वी पर ‘’8’’ स्कोर वाले ज्वालामुखी बहुत ही कम है। ऐसा माना जाता है कि पिछला विस्फोट ईसा से 24,000 वर्षों पहले हुआ।
  • इंडोनेशिया देश में 2010 के मेरापी ज्वालामुखी के फटने से हजारों लोगों की मौतें हो गईं।
  • जो ज्वालामुखी 10 हजार साल और इससे ज्यादा देर तक शांत यानि की मृत अवस्था में रहेता है तो इसको मृत ज्वालामुखी कहा जाता है।
  • प्रशांत महासागर के दोनों मुख पर ज्वालामुखी की पेटी बनी हुई है जिनको जसको विश्व की सबसे बड़ी ज्वालामुखी की पेटी कहा जाता है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी प्रवत इक्वाडोर में मोजूद है जिसकी ऊंचाई करीब 19,613 फीट है।
  • वर्तमान में करीब 1500 से भी ज्यादा ज्वालामुखी है उनमें से करीब 500 से भी ज्यादा ज्वालामुखी सक्रीय है।
  • सेंट हैलेंस नामक ज्वालामुखी दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है जो अमेरिका में स्थित है।
  • जापान का Fujia ज्वालामुखी इस दुनिया का सबसे सुनदर ज्वालामुखी है जो एक सुप्त ज्वालामुखी है लेकिन फिर भी जापानी लोग हर वक्त इस ज्वालामुखी के आसपास मंडराते रहेते है।
  • ज्वालामुखी से चोट लगने वाली घटनाओं का मुख्‍य कारण ज्वालामुखी से निकलने वाली राख में पत्थर के छोटे छोटे कण होते है। इन्‍ही से घातक चोट पहुंचती है।
  • ज्वालामुखी के फटने से निकले पत्थर बिलकुल कांच की तरह होते है।
  • ज्वालामुखी के फटने से निकली राख सभी तरह के जीवों को नुकसान पहुंचाती है।
  • पृथ्वी की सतह का 80% से ज्यादा हिस्सा ज्वालामुखियों के फूटने से बना है।
  • इन ज्वालामुखियों से निकला लावा करोड़ों साल पहले जम गया था। इसी कारण से जमीन की सतह का निर्माण हुआ है।

Information About Volcano in Hindi

  • दुनिया में लगभग 1,510 सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • ज्वालामुखी आमतौर पर स्थित होते है जहां टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती है। यह विशेष रूप से पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के लिए सच है, यह प्रशांत महासागर के आसपास का एक क्षेत्र है जहां पृथ्वी का 75% से अधिक ज्वालामुखी पाए जाते है।
  • पृथ्वी की सतह के नीचे गर्म तरल चट्टान को मैग्मा के रूप में जाना जाता है, इसे ज्वालामुखी से निकलने के बाद लावा कहा जाता है।
  • आधुनिक काल के कुछ प्रसिद्ध ज्वालामुखी विस्फोटों में 1883 में माउंट क्राकाटोआ, 1912 में नोवारुप्ता, 1980 में माउंट सेंट हेलेंस और 1991 में माउंट पिनातुबो शामिल है।
  • जबकि हमारे पास निश्चित रूप से पृथ्वी पर कुछ बड़े ज्वालामुखी है, हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ज्ञात ज्वालामुखी वास्तव में मंगल ग्रह पर है। इसका नाम ओलंपस मॉन्स है और यह 600 km चौड़ा और 21 km ऊँचा है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते है। 1- यह ज्वालामुखी एक खोखली पहाड़ी जैसा होता है जिससे लावा निकलता रहाता है। 2- इस श्रेणी वाले ज्वालामुखी ऊंचे पर्वत होते है जिनमें कई सुरंगें होती है जिनसे लावा निकलता है। 3- इस तरह के ज्वालामुखी हवाई में पाए जाते है।
  • समतल पहाड़ियों के ज्वालामुखी को लावा डोम कहते है। लावा डोम एक ही जगह जमा हुआ लावा होता है जो समय के साथ ठंडा पड़ जाता है। समय के साथ ठंडा पड़ चुका लावा डोम कई बार फट भी जाते है।
  • क्राकातोआ 1883 में फटा था जिससे सुनामी आ गई थी। इस सुनामी में 36,000 लोगों की मोत हो गई थी।
  • ईस्वी सन् 79 में वेसुवियस ज्‍वालामुखी के फटने से 16,000 लोगों की मोत हो गई थी।
  • पूरी दुनिया में 500 से भी अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। इनमें से आधे से ज्यादा रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है।
  • रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखियों के हार जैसा है। इसलिए इसे रिंग ऑफ फायर कहते है।
  • दुनिया के कई देशों में ज्वालामुखियों की पूजा कि जाती है।
  • यूनानी सभ्यता में हेफाइस्टोस अग्नि और हस्तकला के भगवान थे।
  • अमेरिकी प्रांत हवाई के रहने वाले पेले को मानते है जो ज्वालामुखियों की देवी है।
  • आइसलैंड में ज्वालामुखी के फटने से पूरे यूरोप देश में ज्वालामुखीय राख के बादल छा गए थे और हवाई उड़ानो को प्रतिबंधित करना पड़ा था।
  • 1902 में मार्टिनीक में ज्वालामुखी फटने से 30,000 लोग मारे गए थे।
  • ज्वालामुखी सभी जगह अलग-अलग तरह का प्रभाव छोड़ता है, यह कितना खतरनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण तो हमने Dormant Volcano का देखा।
  • वातावरण में गर्मी का प्रमाण बढ़ा देता है। इसके आलावा बहोत सारे प्रभाव होते है जो मानव और सभी जीवो के लिए हानिकारक ही होते है।

Facts About Volcano in Hindi

  • ‘’Baron Island’’ लगभग 3 किमी के दायरे में फैला है। यह अण्डमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी Port Blair से लगभग 500 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में ‘बंगाल की खाड़ी’ में स्थित है।
  • पृथ्‍वी का सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी हवाई द्वीप पर मौजूद मोना लोआ है और इस ग्रह पर सबसे बड़ा ज्वालामुखी है।
  • लावा के बहने और जमने से उलटे Funnel के आकार का पर्वत बन जाता है और उसके मुँह पर गड्ढा हो जाता है जिसे क्रेटर (Crater) या ज्वालामुखी कहते है।
  • जापान का Fujia संसार का सबसे सुन्दर ज्वालामुखी है। जापानियों को यह ज्वालामुखी बहुत प्रिय है।
  • फिलीपीन का मेयन भी एक सुन्दर ज्वालामुखी है जिसे “फिलीपीन का ‘’Fujia’’ कहा जाता है।
  • ज्वालामुखी के फटने से जमीन के नीचे हलचल मचने से भूस्खलन और बाढ़ भी आ सकती है।
  • ज्यादातर लोग ज्वालामुखी के बारे में सोचते है कि बड़े शंकु के आकार के पहाड़ है, लेकिन यह सिर्फ एक प्रकार है, दूसरों में विस्तृत पठार, विदर वेंट्स (दरारें द्वारा लावा उभरती है) और गुंबद के आकार का ज्वालामुखी शामिल है।
  • समुद्र तल पर और यहां तक कि आइसलैंड में पाए जाने वाले बर्फ के चटानो के नीचे भी ज्वालामुखी पाए जाते है।
  • सामान्य ज्वालामुखीय गैसों में जल वाष्प, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन क्लोराइड, हाइड्रोजन फ्लोराइड और हाइड्रोजन सल्फाइड शामिल है।
  • ज्वालामुखीय विस्फोट पृथ्वी की सतह से 30 km से अधिक ऊंचाई तक हवा में राख भेज सकते है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी हवाई USA स्थित मौना लोआ ज्वालामुखी है जो 4,169 मीटर उँचा है।
  • भारत में केवल एक ही सक्रिय Volcano क्षेत्र ‘’Baron Island’’ पर है।
  • बैरन द्वीप लगभग 3 किलोमीटर में फैला है। यहां का ज्वालामुखी 28 मई 2005 में फटा था। तब से अब तक इससे लावा निकल रहा है।
  • समुद्र तल और कुछ पहाड़ का निर्माण भी ज्वालामुखी के लावा के कारण ही हुआ है।
  • ज्वालामुखी के फूटने के बाद निकली गैसों से वायुमंडल की रचना हुई है।
  • भारत में केवल एक ही सक्रीय ज्वालामुखी मोजूद है जो “Baron Island” पर मोजूद है।
  • लावा के बहनें के कारन उल्टे आकार का पर्वत बन जाता है जिसके उपरी भाग यानि कि मुख में से धुआ निकलता रहेता है।
  • ज्वालामुखी के मुख को क्रेटर कहा जाता है। जब ज्वालामुखी का क्रेटर बड़ा हो जाता है तो इसको कलुडोर कहा जाता है।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Information & 100 Facts About Volcano in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments