60+ Unknown Facts About Bigg Boss in Hindi

Bigg Boss Facts in Hindi - दोस्तों आज हम आपको बिग बॉस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे। बिग बॉस एक भारतीय रियलिटी टेलीविजन गेम शो है, जो वायकॉम 18 और स्टार इंडिया के माध्यम से एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित है। इसके बाद, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंडिकेट किया गया और वूट और डिज़नी+ हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसे भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली सात भाषाओं में विस्तारित किया गया है। यह डच-ब्रिटिश शो बिग ब्रदर का भारतीय संस्करण (version) है। तो चलिए अब हम बिग बॉस के बारे में कुछ रोचक तथ्य और बातें जानते है।
Big Boss

बिग बॉस के बारे में अनजान तथ्य - Bigg Boss Facts in Hindi

  • कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में कोई भी ब्रांडेड प्रोडक्ट नहीं ला सकते है।
  • कंटेस्टेंट आमतौर पर सुबह जल्दी नहीं उठते। उनका वेक अप कॉल उस समय पर निर्भर करता है जब पिछली रात की शूटिंग खत्म हुई हो।
  • यदि बिग बॉस हाउस में कोई सामान खत्म हो जाता है तो कंटेस्टेंट बिग बॉस से विशेष अनुरोध कर सकते है।
  • वीकेंड का वार एपिसोड खासतौर पर केवल शनिवार और रविवार को ही शूट नहीं होता।
  • बिग बॉस हाउस के बाहर की दीवारें एक तरह से कांच से बनी होती है।
  • बिग बॉस हाउस में दो तरह के कैमरे लगाए गए है – रोबोट और ट्रैक।
  • बिग बॉस हाउस में 90 कैमरे लगे हुए है। इतने कैमरे आज तक किसी भी टीवी शो में इस्तेमाल नहीं किये गए है।
  • पूरे बिग बॉस हाउस में मिरर ही मिरर देखने को मिलते है। ये मिरर प्रतिभागियों के लिए नहीं होते। वास्तव में ये कैमरे और कैमरा मैन होते है, जो मिरर के पीछे दीवार के दूसरी तरफ से शूट कर रहे होते है।
  • बिग बॉस हाउस में No Clock Policy होती है। यहाँ रहने वाले प्रतिभागी बाहरी दुनिया से कटकर रहते है और उन्हें समय का अंदाज़ा नहीं होता।
  • बिग बॉस शो को रोचक बनाने के लिए बिग बॉस हाउस में अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों (International Celebrities) को भी आमंत्रित किया जाता है। बिग बॉस में आने वाली सबसे पहली अंतर्राष्ट्रीय हस्ती (International Celebrity) जेड गुडी (Jade Goody) थीं, जो बिग बॉस सीजन-2 में आई थी। जेड गुडी एक रियलिटी टीवी प्रिज़ेंटर थीं। वे बिग ब्रदर (Big Brother) शो की भी प्रतिभागी रह चुकी थी। बिग ब्रदर में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी से हुई झड़प के कारण वे चर्चा में आ गई थी। कैंसर (Cancer) पीड़ित होने के कारण उन्हें बिग बॉस हाउस से दूसरे ही दिन वापस भेज दिया गया था। वर्ष 2009 में उनकी कैंसर से मृत्यु हो गई।
  • बॉस सीज़न-4 में आने वाली अंतर्राष्ट्रीय हस्ती (International Celebrity) पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने 3 दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
  • बिग बॉस का अब तक का सबसे छोटा सीज़न बिग बॉस सीजन-३ था, जो 84 दिनों तक चला था।
  • बिग बॉस सीज़न-7 अब तक का सबसे लंबा चलने वाला सीजन था, जो 105 दिनों तक चला था।
  • बिग बॉस में निष्कासन (eviction) के लिए सबसे ज्यादा बार नामांकित (Nominated) होने वाली प्रतिभागी तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukharji) रही है। उन्होंने बिग बॉस सीज़न-9 में हिस्सा लिया था। सबसे ज्यादा बार नामांकित होने के बावजूद वे इस शो की रनर-अप (runners up) रही थी।

Facts About Bigg Boss in Hindi

  • बिग बॉस हाउस जैसे बड़े घर की साफ़-सफाई का काम आसान नहीं है। इसलिए घर की मुख्य सफ़ाई सफाई कर्मियों द्वारा ही की जाती है, जो एडिटिंग के दौरान काट दिया जाता है। जब सफ़ाई कर्मी सफ़ाई के लिए बिग बॉस हाउस में बुलाये जाते है, तब प्रतिभागियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है क्योंकि किसी भी बिग बॉस प्रतिभागी को बाहरी व्यक्ति से बात करने की अनुमति नहीं होती।
  • बिग बॉस सीजन-4 एक ऐसा सीजन था, जिसमें एक प्रतिभागी जोड़ी द्वारा बिग बॉस हाउस में ही शादी रचाई गई थी। यह जोड़ी थी टीवी कलाकार सारा खान (Sara Khan) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) की। हालांकि ये शादी 2 महिने भी नहीं चली। इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (अंतरा बिस्वास) (MonaLisa aka Antra Biswas) ने भी बिग बॉस सीजन-10 में बिग बॉस हाउस में ही अपने बॉय फ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) से शादी रचाई थी।
  • बिग बॉस का सेट मुंबई के लोनावाला (Lonavala) में लगता है। यहाँ किसी सेलेब्स, मीडिया (Media) और क्रू मेम्बर को आने की अनुमति नहीं होती।
  • बिग बॉस शो के नियम अनुसार कोई भी प्रतिभागी दिन में नहीं सो सकता। लेकिन यहाँ कंटेस्टेंट हर वक़्त ऐसी जगह ढूंढते है, जहाँ वे कैमरे की निगाहों से बचकर सो सकें। जैसे सोफे के पीछे, टेबल के नीचे आदि।
  • बिग बॉस के प्रतिभागियों को मीडिया से बात या संपर्क करने की अनुमति नहीं होती। निष्कासन के बाद भी बिग बास की अनुमति से ही वे मीडिया से बात कर पाते है।
  • बिग बॉस हाउस एक सुनसान स्थान पर है। कई बार प्रतिभागियों ने वहाँ Paranormal Activity होने की बात कही है।
  • हल्ला बोल 4 सप्ताह का विस्तार था जिसमें सलमान ने फराह खान को बागडोर दी, और पुराने प्रतियोगियों को चैलेंजर्स के रूप में बुलाया गया।
  • बिग बॉस (Big Boss) का ख़िताब जीतने वाले अब तक के सबसे युवा प्रतिभागी (Contestant) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) है। जब वे बिग बॉस सीजन-8 के विजेता (Winner) बने थे, तब उनकी उम्र मात्र 27 वर्ष थी।
  • आज तक बिग बॉस शो किसी भी वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी (Wild Card Contestant) द्वारा नहीं जीता गया है।
  • बिग बॉस सीजन में सबसे ज्यादा eviction vote पाने वाली प्रतिभागी रेडियो जॉकी और मॉडल पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) रही है। वे बिग बॉस सीजन-5 में घर में 8 हफ्ते रहीं और इस दौरान सबसे ज्यादा 35 eviction vote के द्वारा घर से निष्कासित की गई।
  • बिग बॉस हाउस में सलमान खान (Salman Khan) के बारे में प्रतियोगी अक्सर बातें करते है, जो एडिटिंग के दौरान काट दिया जाता है। एडिटिंग के बाद बिग बॉस शो की रिकॉर्डिंग सलमान खान को दिखाई जाती है। उसमें उनके द्वारा अपने हिसाब से और कांट-छांट की जाती है। उसके बाद ही यह शो टीवी पर प्रसारित किया जाता है।

Information About Bigg Boss in Hindi

  • बिग बॉस के प्रतिभागियों के लिए signing amount 8 लाख (न्यूनतम) रुपये होता है। इसके अतिरिक्त घर में टिके रहने वाले प्रतिभागियों को weekly pay मिलता है।
  • बिग बॉस हाउस (Big Boss House) में बिग बॉस की जो आवाज़ की सुनाई पड़ती है, वह अतुल कपूर (Atul Kapoor) की है। बिग बॉस के अतिरिक्त अतुल कपूर Marvel Iron Man में Jarvis के किरदार और Sherlock Holmes में James Moriarty के किरदार को अपनी आवाज़ दे चुके है। 
  • बिग बॉस जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ प्रतिभागी (Contestant) विंदु दारा सिंग (Vindu Dara Singh) रहे है। उन्होंने बिग बॉस सीजन-३ का ख़िताब जीता था। ख़िताब जीतते समय उनकी उम्र 41 वर्ष थी।
  • बिग बॉस में सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रतिभागी क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) है। इस दौरान उन्हें एक भी नेगेटिव वोट नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद भी वे बिग बॉस जीत नहीं पाए क्योंकि निजी कारणों से उन्हें शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
  • सोनिका कालीरमण (Sonika Kaliraman) बिग बॉस हाउस में प्रवेश करने वाली एकमात्र गर्भवती प्रतिभागी थी। बिग बॉस सीजन-12 में वे प्रतिभागी के तौर पर आई थी। लेकिन 8 दिन बाद ही उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। शो मेकर (Show Makers) को आशंका थी कि बिग बॉस हाउस का तनावकारी माहौल उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए सही नहीं है।
  • बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) पूरे हफ्ते में मात्र एक दिन शूट करते है, जिसके लिए वे 3 से 11 करोड़ तक की फीस चार्ज कर लेते है। सलमान के लिए एक स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer) भी होता है, जो उनके द्वारा कही जाने वाली लाइन्स लिखता है।
  • बिग बॉस शो बीच में ही शो छोड़ देने पर प्रतिभागियों को जुर्माना की राशि अदा करनी पड़ती है, जो लगभग 2 करोड़ के आस-पास होती है।
  • बिग बॉस हाउस में किसी भी प्रतिभागी को अपने साथ किताबें (Books) लाने की अनुमति नहीं होती। आवश्यकता पड़ने पर पवित्र और धार्मिक किताबें जैसे गीता (Geeta), कुरान (Quran), बाइबिल (Bible) बिग बॉस ही प्रदान करते है।
  • बिग बॉस में आये कई प्रतिभागियों के द्वारा अल्कोहल की मांग की जाती है। उन्हें सीधे तौर पर अल्कोहल पीते नेशनल टीवी पर नहीं दिखाया नहीं जा सकता। इसलिए जूस में मिलाकर उन्हें अल्कोहल सर्व किया जाता है।
  • आज तक किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो नहीं जीता है। हालांकि कई प्रभावशाली रहे है, जैसे एजाज खान। लेकिन जब उन्हें अगले सीजन में फिर से मौका दिया गया तो उन्होंने इसे गड़बड़ कर दिया।
  • यह अफवाह है कि जिन प्रतियोगियों को शराब की आवश्यकता होती है उन्हें जूस के डिब्बे में शराब दी जाती है।
  • आरजे प्रीतम ने अपनी बेटी को पहली बार चलते देखा जब वह उसे शो में देखने आई थी।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Unknown Facts About Bigg Boss in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments