[100+] गूगल के बारे में रोचक तथ्य - Amazing Facts About Google in Hindi

Google Facts in Hindi - Google एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है और यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है।

यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी। इन्हें प्रायः “Google Guys” के नाम से सम्बोधित किया जाता है। सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया। इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ। इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने Google में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की।

कम्पनी का शुरूआत से ही "विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना" कथित मिशन रहा है। कम्पनी का गैर-कार्यालयीन नारा, जोकि Google इन्जीनियर पौल बुखीट ने निकाला था– "Don't be evil (बुरा न बनें)"। सन् 2006 से कम्पनी का Headquarters Mountain View, California में है।

[Top 100+] Unbelievable Amazing Facts About Google In Hindi

Google के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About Google In Hindi

  • Google की शुरुआत सन 1996 में हुई थी। लेकिन इसकी स्थापना 4 सितंबर, 1998 में हुई थी, इसलिए Google की आयु लगभग 22 साल हो चुकी है।
  • लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने जब इसे शुरू किया था। तब Google का नाम “Backrub” रखा था।
  • Google की स्थापना 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी जब ये स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में Ph.D. स्टूडेंट थे।
  • Google की सही स्‍पेलिंग Google ही है, लेकिन अगर आप www.gooogle.com, www.gogle.com और www.googlr.com टाइप करते हैं तो भी Google की ही वेबसाइट खुलेगी क्योकि यह Google की गलतियाँ है।
  • Google का पहला Storage Computer, Legos के साथ बनाया गया था।
  • Google एक सेकंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है।
  • 2010 के बाद Google प्रति सप्ताह कम से कम एक कंपनी को खरीद रहा है।
  • Google अपना जन्मदिन 4 सितंबर को मनाता है।
  • Google के आने से पहले Yahoo सर्च इंजन का उपयोग होता था।
  • Google के आने के कुछ समय पश्चात ही Google ने भारी लोकप्रियता हासिल कर ली और वो याहू को पीछे छोड़कर एक नंबर पर आ गया।
  • Google में काम करने वाली पहली महिला Yahoo की CEO थी।
  • यदि आप Google पर Google.com/Mars सर्च करते है तो Google आपको मंगल गृह का द्रश्य दिखाता है।
  • यदि आप पूरे ब्रह्माण्ड को घर बैठे देखना चाहते है तो उसके लिए Google.com/sky टाइप करे आप अपने कंप्यूटर पर ब्रह्माण्ड को देख सकते है।
  • Google के कुछ कर्मचारी 90,000 डॉलर से भी ज्यादा कमाते हैं।
  • आप Google Street View की मदद से ग्रैंड कैनियन घूम सकते हैं।
  • जीमेल में डॉट (.) से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप किसी ई-मेल एड्रेस में extra.to लगा दो तो ई-मेल सही जगह पर पहुंच जाएगा।
  • आज के दौर पर पुरे वर्ल्ड में Google का लगभग 70 ऑफिस है।
  • नेटफ्लिक्स Google से भी पुराना है, इसकी स्थापना 1997 में हुई थी। जबकि Google की स्थापना 1998 में हुई।
  • Google ट्रांसलेट जब कोई चीज का अनुवाद करता है। तो 10 साल पुराने डॉक्यूमेंट तक को खोजता है।
  • Google का नाम वास्‍तव में एक मैथमेटिकल टर्म “googol” से लिया गया है। जिसमें एक के आगे सौ शून्‍य लगे होते हैं।

Amazing Facts About Google In Hindi

  • Google ने अपनी पहली ट्वीट कंप्यूटर की भाषा बाइनरी (Binary) में की थी, जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया गया था।
  • Google ने जो पहले ट्वीट की थी, वो ट्वीट यह थी, "I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010". अंग्रेजी में इसका मतलब होता है “I'm feeling lucky”.
  • 2010 में Google मैप की एक गलती की वजह से निकारागुआ ने अचानक कोस्टा रिका पर हमला किया।
  • एक अकेले Google को जितनी कंप्यूटर शक्ति की जरूरत पड़ती है उतनी अपोलो 11 को चंद्रमा में भेजने के लिए भी नहीं पड़ती।
  • Google map इतना पावरफुल है कि आप इसकी मदद से समुद्र के अंदर के जहाजो और जीवो को भी देख सकते हो।
  • पूरी दुनिया में जितने भी ब्लॉग और वेबसाइट है इन सभी को सबसे ज्यादा ट्रैफिक Google से ही मिलता है।
  • एक औरत, जिसने Google का निर्माण करते समय लैरी पेज और सर्गी ब्रिन को अपना गैराज किराए पर दिया था, बाद में उसे यूट्यूब का सीईओ बना दिया गया।
  • Google अर्थ के डेटाबेस का कुल आकार 20 Petabytes से अधिक है।
  • लगातार चार सालों तक, अमेरिका के फॉर्च्यून मैगजीन Google कंपनी को सबसे अच्छी कंपनी नामित किया।
  • फेसबुक का पहला वार्षिक हैकर कप कोडिंग चुनौती Google के एक प्रोग्रामर ने ही जीता था। वो अपना पुरस्कार रहने के लिए फेसबुक मुख्यालय में अपना Google कर्मचारी का बिल्ला पहनकर ही आए थे।
  • अमेजॉन के सीईओ ने Google पर शुरुआती समय में $250000 लगाए थे, अब Google की कीमत 2.2 बिलियन के करीब है।
  • जब आप Google पर “askew” सर्च करते है तो आप देखेंगे की Google पेज थोडा सा दाई ओर झुक जाता है।
  • यदि आप यह देखना चाहते है की Google ने अपना लोगो कितनी बार बदला है तो उसके लिए आप सर्च इंजन में Google logo history टाइप करके देख सकते है।
  • Chrome browser की शुरुआत Google ने ही सन 2008 में की थी।
  • अमेरिका में यदि किसी Google कर्मचारी की मृत्यु होती है तो Google उसके जीवनसाथी को अगले 10 साल तक उसके वेतन का 50% राशी देता है।
  • यदि आप किसी नम्बर को सर्च करने के बाद “= English” टाइप करते हैं तो Google उस नम्बर को pronounce करने में मदद करता है।
  • Google ने Android कंपनी को 2005 में ख़रीदा था और आज Android सिस्टम इतना पोपुलर है की करीब 80% स्मार्टफोन Android से ही चलते है।
  • सन 2005 में Google ने Google earth और Google map की शुरुआत की थी।
  • Google के पास आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों की एक विस्तृत टाइमलाइन है जिसे “My Activity” कहा जाता है।
  • Google के पास 25 मिलियन पुस्तकों का डेटाबेस है जिसे पढ़ने की अनुमति नहीं है।

Unknown Facts About Google In Hindi

  • आप Google मैप की मदद से पानी के अन्दर समुद्री जीव जंतु और जहाजों को देख सकते है।
  • Youtube Google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है।
  • Google कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहेला fund 1 लाख डॉलर का था जो Sun Microsystems के Co-Founder Bechtolsheim ने दिया था।
  • क्या आपको पता है कि Blogger.com की शुरुआत Google ने सन 2003 में की थी। इसी साल Adsence की शुरुआत भी की थी।
  • Google ने अप्रैल 2004 में अपनी ई-मेल सर्विस Gmail शुरू की थी। तेजी से ई-मेल भेजने की वजह से यह सर्विस कुछ ही समय में पॉपुलर हो गई।
  • Gmail का आईडिया राजन सेट ने दिया था जब वह Google में इंटरव्यू के लिए गए थे।
  • Google ने काम पर रखने के लिए कोई Criteria नहीं रखा है, बल्कि इसके लिए वह कर्मचारियों के टैलेंट को देखते हैं।
  • यदि आप काम करते करते बोर हो जाते है तो आप Google में “atari breakout” सर्च करके गेम खेल सकते है।
  • 1999 में Google के संस्थापको ने Google को याहू को 1 मिलियन डॉलर में बेचने की पेशकश की थी। लेकिन Yahoo ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और आज Google याहू को पीछे छोड़ कर नम्बर वन कंपनी है।
  • Google ने सन 2000 में “adword” की शुरुआत की जिस पर कोई भी व्यक्ति या कंपनी अपने विज्ञापन चला सकता हैं।
  • Youtube आज सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला एप्प है Google ने Youtube को 2006 में खरीद लिया था।
  • Google ने 2012 में मोटोरोला को 12.5 Billion US Dollar में खरीद लिया था।
  • “I'm Feeling Lucky” पर क्लिक करके आप Google के अब तक के सारे लोगो (Logo) देख सकते हैं।
  • ईरान के सबसे बड़े हवाई अड्डे दाऊद के स्टार को 30 साल के लिए इसकी छत में एंबेडेड किया गया था, जिसका Google अर्थ के माध्यम से भी पता नहीं चला।
  • Google पर हर रोज 16% ऐसे सर्च किए जाते हैं जो पहले कभी नहीं किए गए।

Fun Facts About Google In Hindi

  • Google ने अपनी साइट का एक वर्जन कलिंगऔंस की भाषा में अनुवाद किया है।
  • Google के हेड क्वार्टर को “Google प्लेक्स” कहा जाता है।
  • 2010 से, Google हर हफ्ते औसतन एक कंपनी का अधिग्रहण कर रहा है Android, Youtube, Waze इन सभी कंपनियों का Google मालिक है।
  • Google असल में Googol कि गलत स्पेलिंग है। Googol एक बहुत बड़ी संख्या है जिसमें 100 शून्य लगते हैं। Googol नाम का Domain पहले ही बुक हो चुका था, इसलिए Domain register करते समय इसे Google नाम देना पड़ा।
  • Google किसी बड़े दिन या किसी खास व्यक्ति की जयंती पर Google डूडल को अपने होमपेज पर लगाता है। उदाहरण के लिए, 2 अक्टूबर को Google लोगों की जगह गांधी जी का फोटो लगाया जाता है।
  • Google नए कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए foo.bar नामक वेब टूल का उपयोग करता है जिसे Google ऑनलाइन सर्च करता हैं। यदि Google देखता है कि आप विशिष्ट प्रोग्रामिंग जैसे कि पायथन को सर्च कर रहे हैं, तो वे आपसे नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कह सकते हैं।
  • दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की वेबसाइट में 23 markup error हैं।
  • प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 सर्च क्यों जाते हैं यानी कि प्रति सेकंड 60,000 से ज्यादा सर्च होते हैं।
  • Google सर्च रिजल्ट को फिल्टर करने के लिए 200 से अधिक कारकों को ध्यान में रखता है।
  • Google ने 2006 में YouTube को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।
  • साल 2014 में Google की कमाई का 89% भाग विज्ञापन से ही आया था।
  • Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है, इतना डाटा सेव करने के लिए हमें 1 टेराबाइट (TB) की 1 लाख ड्राइवर की जरूरत होगी।
  • Googlesucks.com डोमेन Google के स्वामित्व में ही है।
  • 2007 में 1 अप्रैल को, यानी मूर्ख दिवस के दिन Google ने अपने कर्मचारियों को एक चेतावनी इमेज भेजा कि Python सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ है, हालांकि यह कोई मजाक नहीं था।
  • Google मैप्स ट्रेफिक का अंदाजा इस प्रकार से लगाती है कि एंड्रॉयड डिवाइस कितनी तेजी से रोड पर बढ़ती है।
  • Google के बजाय Bing उपयोग करने के लिए Microsoft आपको भुगतान करता है।
  • वर्साचे पोशाक जेनिफर लोपेज ने 2000 में ग्रैमी अवार्ड के लिए पहना था। जिसके कारण Google इमेज सर्च में भी कूद पड़ा।
  • Google की ओर से किसी भी टीम को नए साल 2016 की शाम तक चंद्रमा पर उतरने के लिए 20 मिलियन डॉलर दिया गया था।
  • Google एक ऐसा बेहतरीन कंप्यूटर तैयार कर रहा है जो अपना प्रोग्राम खुद बनाएगा।
  • जब Google ने 1 अप्रैल 2004 को जीमेल की शुरुआत की तो बहुत से लोगों को लगा था कि यह सिर्फ अप्रैल फूल बनाने के लिए है।

Interesting Facts About Google In Hindi

  • Google का पहला कंप्यूटर भंडारण LEGO से बनाया गया था।
  • Google का होमपेज इतना खाली इसलिए है क्योंकि सर्गी ब्रिन और लैरी पेज को html का ज्ञान नहीं था, जिससे वह Google होमपेज को भव्य बना सकते।
  • Google ने अपने स्ट्रीट व्यू मैप के लिए 80 लाख 46 हजार किमी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हैं।
  • Google ने ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD अल्फाबेट के हिसाब से नाम क्या है।
  • Google ने 466453.com डोमन को भी ले लिया था क्योंकि मोबाइल कीपैड जिसमें नंबर और अवैध साथ होते हैं 4666453 की बटन दबाने से ही Google टाइप होता था। इसलिए अगर किसी ने नंबरिंग सिलेक्ट किया हुआ हो तो भी वह Google की साइट पर ही पहुंच जाएगा।
  • Google मैप सड़क के दृश्य में 360 डिग्री शामिल करता है, जो माउंट एवरेस्ट के आधार पर शिविर से दिखाई देता है।
  • स्टीव जॉब्स ने Google के दूसरे "O" में पीले रंग की दाल बनाने के लिए कहा था क्योंकि प्रतीक चिन्ह सही नहीं लग रहा था।
  • 2013 में Google ने एक बुढ़ापा विरोधी कैलिको कंपनी की स्थापना की, जो मूल रूप से मौत का इलाज करती है।
  • Firefox वेब ब्राउज़र का मुख्य डेवलपर अब Google के लिए काम कर रहा है।
  • 2004 में जब विश्वसनीय जीमेल 1GB मुफ्त स्टोरेज के साथ पेश किया गया था तब हॉटमेल केवल 2MB स्टोरेज देता था।
  • Google पर 30 August 1998 में पहला Google Doodle लगाया गया था। दरअसल लैरी और सर्गेई, नेवाड स्‍थ‍ित एक बर्निंग मैन फेस्‍ट‍िवल में गए थे। उन्‍होंने बर्निंग मैन फेस्‍ट‍िवल की फोटो होमपेज पर लगा दी, ताकि अपने यूजर्स को वह ये बता सकें कि वो दोनों ऑफिस में नहीं हैं और इस दौरान किसी प्रकार की टेक्‍निकल परेशानी होने पर वे उसे ठीक नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आपको कोई चीज सर्च करना हो तो लोग कहते हैं कि Google पर सर्च करो ना कि इस नेट पर। मतलब अब Google इंटरनेट का पर्याय बन चुका है।
  • Google ने अब तक 1.75 बिलियन कॉपीराइट वेबसाइट को बंध कर दिया है।
  • यदि कभी भी कोई Google पर “I want to Commit Suicide” Search करता है, तो सबसे पहेले आपको आपकी country के हेल्पलाइन नंबर ही show होंगे।
  • यदि आप Google में “Google mirror” search करोगे तो आपको सभी चीज उलटी देखने को मिलेगी मतलब यह कि पूरा पेज mirror की तरह behave करेगा।
  • जब भी आप Google में कुछ search करते हो तो निचे आपको Goooooooooooooooooole दिखेगा। जिसका मतलब होता है कि Google के पास अरबो-खरबों में पेज है। जिसकी कोई भी गिनती नहीं है।
  • Google में काम करने वाले वर्कर्स में से लगभग 14% वर्कर्स कभी भी कॉलेज नहीं गए है।
  • हर साल Google के पास करीब 2 मिलियंस जॉब के लिए applications आती है।
  • Google ने अपनी Head Office में 200 बकरियों को रखा है। ताकि वो सारी बकरिया घास को काट सके। ऐसा इसलिए क्योंकि घास काटने वाली मशीन की आवाज से काम करने वाले लोगों को परेशानी न हो।
  • हर सेकंड में Google पर 65 हजार से भी ज्यादा search होता है।
  • 16 अगस्त 2013 को Google की वेबसाइट 5 मिनिट के लिए अचानक से डाउन हो गई थी। उस वक्त वैश्विक ट्रैफिक में 40% की गिरावट आई थी।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट [Top 100+] Unbelievable Amazing Facts About Google in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.Com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

1 Comments