[150+] Interesting Facts About Cat in Hindi

Facts About Cat in Hindi - दोस्तों, बिल्ली बहुत सुंदर होती है और बहुत से लोग इन्हे अपने घरों में भी पालते है। दोस्तों अगर आपके घर में भी पालतू बिल्ली है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ बिल्ली से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य शेयर कर रहे है जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे। दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से कुछ नयी जानकारी मिलेगी।
150 Interesting Facts About Cat in Hindi

बिल्लियों के बारे में रोचक तथ्य - Amazing Facts about Cat in Hindi

  • बिल्ली मिठास को Taste नही कर सकती.
  • पहली क्लोन बिल्ली का नाम CC (Copy Cat or Carbon Copy) था.
  • जिस तरह मनुष्य के finger prints (उँगलियों के निशान) unique होते हैं. ठीक उसी तरह बिल्लियों के nose print भी unique होते हैं.
  • बिल्लियों अपने मालिक की आवाज़ पहचान लेती हैं. लेकिन स्वभावतः इसके बाद भी वे उस पर ध्यान नहीं देती.
  • बिल्ली 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है.
  • बिल्ली में अल्ट्रासोनिक साउंड सुनने की क्षमता होती है.
  • बिल्ली ‘म्याऊं’ का इस्तेमाल इंसानों से संवाद करने के लिए करती हैं. वे कभी भी दूसरी बिल्ली से ‘म्याऊं’ कह संवाद नहीं करती.
  • मादा बिल्लियाँ अपना दांया पंजा ज्यादा चलाती है. जबकि नर बिल्लियाँ अपना बांया पंजा ज्यादा चलाती हैं.
  • बिल्लियाँ भी इंसानों की तरह लेफ्ट और राईट हैंडेड (Left & Right Handed) होती हैं.
  • बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियाँ होती हैं, जबकि इंसानों के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं.
  • बिल्ली के सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में 14 गुना तेज होती है.
  • बिल्ली के पीछे के पैरों में चार पंजे होते हैं, जबकि आगे के पैरों में पाँच.
  • बिल्ली को सिर्फ़ पंजों पर ही पसीना आता है. उसके शरीर के अन्य भागों में पसीना नहीं आता.
  • बिल्लियां लगभग 100 तरह की आवाज़ें निकाल सकती हैं, जबकि कुत्ते सिर्फ 10 तरह की आवाज़ निकाल पाते हैं. 
  • दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां उत्तरी अमेरिका में पाली जाती हैं। यहां 63 मिलियन कुत्तों के मुकाबले 73 मिलियन बिल्लियां हैं. 
  • बिल्लियों को जानवरो की कई प्रजातियां विलुप्त करने का कारण माना जाता है. 
  • अमेरिका में हर साल 86,000 लोग बिल्लियों की वजह से घायल हो जाते है. 
  • ‘डस्टी’ नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बच्चो को जन्म दिया जो एक वर्ल्ड रिकार्ड है. 
  • अब तक की सबसे बड़ी बिल्ली 48.5 इंच (1.23 मीटर) पाई गयी है. 
  • Youtube पर सबसे पुराना बिल्ली का विडियो 1894 में फ़िल्माया गया विडियो है.
  • “Surprised kitty” बिल्ली का सबसे ज्यादा लोकप्रिय विडियो है, जिसे Youtube पर 65 मिलियन बार देखा गया है.
  • दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली ‘टिंकर टॉय’ नामक बिल्ली थी. इसकी लंबाई महज़ 7 सेंटी मीटर (2.75 इंच) थी.
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक ऐसा देश है, जहाँ 90% घरों में बिल्ली पाली जाती है.
  • जब कुत्ते अपनी पूंछ हिलाते हैं, तो एक तरह से वे अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हैं. लेकिन बिल्लियों के साथ ऐसा नहीं है. यदि वे आपको देखकर अपनी पूंछ हिला रही हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपको अपना गुस्सा दिखा रही हैं.
  • बिल्ली की मूंछें (Whiskers) उनके मूड को दर्शाती हैं. यदि वह डरी हुई है, तो अपनी मूंछें पीछे कर लेगी. यदि वे आक्रामक मूड में है, तो वे अपनी मूंछे आगे कर लेगी.
  • जब बिल्ली अपनी पूंछ किसी दूसरी बिल्ली, कुत्ते या इंसानों पर लपेटती है, तो यह दोस्ती का संकेत है.
  • बिल्ली ऊँट और जिराफ़ की तरह चलती हैं. वह पहले अपने दोनों दायें पैर आगे बढ़ाती हैं, बाद में बाएं पैर. इसके अलावा कोई भी दूसरा जानवर इस तरह नहीं चलता.
  • बिल्ली एकमात्र स्तनधारी है, जो मीठे का स्वाद नहीं ले पाती.
Read More Articles:

Interesting Cat Information in Hindi

  • बिल्लियों के लिए अदरक, लहसुन, प्याज, कच्चे आलू, टमाटर और चॉकलेट जहर के समान हैं.
  • एक कोट तैयार करने में लगभग 24 बिल्लियों की खाल लगती है.
  • अपने शिकार का पीछा करते समय या दौड़ते समय बिल्लियाँ कभी अपना सिर नहीं हिलाती. ये अपना सिर एक लेवल पर रखकर दौड़ती हैं. लेकिन इंसान और कुत्ते अपना सिर हिलाते हुए दौड़ते हैं.
  • कानों की लचीली मांस-पेशियों के कारण ही बिल्ली अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकती है.
  • बिल्ली अपने दोनों कानों को एक साथ अलग-अलग दिशा में हिला सकती हैं.
  • बिल्ली का शरीर बहुत लचीला (Flexible) होता हैं. 65 मीटर की ऊँचाई से गिर जाने पर भी इन्हें चोट नहीं लगती. कई घटनाओं में ये साबित हुआ है.
  • बिल्ली में रीढ़ की हड्डी में 53 जोड़ होते हैं, जो उसकी पीठ को काफ़ी लचीला बना देते हैं. इंसानों की रीढ़ की हड्डी में 34 जोड़ होते हैं.
  • बिल्ली की collarbones उसके bones से नहीं जुड़ी हुई होती हैं, क्योंकि वे उसके कंधे की मांस-पेशियों में दबी होती हैं.
  • बिल्ली अपनी पूंछ का इस्तेमाल उस समय ख़ुद का अपना संतुलन बनाने में करती है, जब वह कूदती है या संकरे रास्तों पर चलती है.
  • कानों की लचीली मांस-पेशियों के कारण ही बिल्ली अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकती है.
  • शोध के अनुसार बिल्ली पालने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा 1/3 गुना कम हो जाता है.
  • बिल्ली अपने मूंछों (Whiskers) का इस्तेमाल यह जानने के लिए करती है कि कोई छेद या रास्ता कितना चौड़ा है और वह उसमें से निकल पायेगी या नहीं.
  • स्कॉटलैंड में Towser नामक बिल्ली ने अपने जीवकाल में 30,000 चूहों को पकड़ा था. उसे श्रद्धांजली देने के लिए एक टावर बनाया गया है.
  • सबसे पहला Cat Show 1871 में लंदन (London) में आयोजित किया गया था.
  • विश्व में 500 मिलियन से भी अधिक पालतू बिल्लियाँ हैं, जिनमें से लगभग 40 breed की पहचान हो चुकी है.
  • कहीं-कहीं बिल्लियाँ इतनी महंगी हैं कि एक बिल्ली 10 हजार डॉलर से भी अधिक की मिलती है। 
  • बिल्ली की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह कितनी ही अधिक उंचाई से गिर जाए इसको कुछ नही होगा. 
  • बिल्ली की पेशाब अंधेरे में भी चमकती है. 
  • हर साल लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की खुराक पर 3 लाख 57 अरब रूपए की राशि खर्च कर देते हैं.
  • बिल्लियां अपनी पुंछ की लंम्बाई से 7 गुना ज्यादा ऊँचाई तक कूद सकती है.
  • अमेरिका में हर साल लगभग 40,000 लोग बिल्ली के काटने का शिकार होते हैं.
  • मादा बिल्ली 4 माह की होने के बाद गर्भवती हो सकती है.
  • मादा बिल्ली एक साथ 1 से लेकर 9 बच्चों को जन्म दे सकती है.
  • अब तक बिल्ली द्वारा एक ही बार में सबसे ज्यादा पैदा किये गये बच्चों की संख्या 19 है. इनमें से मात्र 15 जीवित बच पाए थे.
  • एक साथ जन्मे बिल्ली के बच्चों के पिता अलग-अलग हो सकते हैं.
  • हर साल सिर्फ चीन में ही 4 मिलियन बिल्लियां खाई जाती हैं. 
  • बिल्लियां दिन में 13 से 14 घंटे सोती हैं। ये अपनी 70% जिंदगी तो सोने में बिता देती है. 
  • एक बिल्ली 15 साल तक अलास्का में मेयर बनाई गई थी.
  • काली बिल्ली को जापान में लक्की माना जाता है. 
  • प्राचीन मिस्त्र में लोग अपनी बिल्लियों के मरने के शोक में अपनी सेली(Eyebrow) मुंडवा देते थे. 
  • बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्म ईराक में हुआ था. 
  • क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि दूध पीना बिल्ली के‍ स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब होता है, सच तो यह है कि दूध में लैक्टोज होता है और ये लैक्टोज को पचा ही नहीं पाते हैं। इन्हें कभी भी दूध नहीं दिया जाना चाहिए. 
  • अगर बिल्ली को चाॅकलेट खाने के लिए दी जाए तो उसकी मौत हो सकती है. 
  • 60 के दशक में CIA बिल्लियों को सोवियत में जासूस के रूप में इस्तेमाल करते थे। पहली जासूस बिल्ली को टैक्सी से मार दिया गया
  • इटली में एक बिल्ली को अपने मालिक से विरासत में 13 मिलियन डॉलर सम्पति में मिले थे।
  • कोरिया और जापान में कैट कैफ़े होते है जहा आप बिलियो के साथ काफी पीने के साथ घंटो तक घूम सकते है।
  • प्राचीन इजिप्ट में अपनी बिल्लियों की मौत के गम में अपनी भौहे कटवाते थे।
  • Cats बिल्लियों की तीन पलके होती है
Read More Articles:

Amazing Facts of Cats in Hindi

  • बिल्ली के नाखुनो को हटाना अमेरिका के कुछ देशो में तो मान्य हो लेकिन विश्व के 22 देशो में इस पर प्रतिबन्ध है।
  • 1963 में Felicette नामक बिल्ली अंतरिक्ष में जाने वाली पहली बिल्ली बनी।
  • बिल्ली को जन्तुओ की कई प्रजातियों के लुप्त होने का जिम्मेदार माना जाता है।
  • शोधकर्ताओ के अनुसार बिल्ली कभी माफ़ नही करती है और अन्य जन्तुओ की तरह विरोध करती है।
  • बिल्लियाँ अपने भोजन को बिना चबाये निगल जाती है और पचा भी लेती है।
  • एक बिल्ली की पूंछ में उसके शरीर के सभी हड्डियों का 10 प्रतिशत होता है।
  • बिल्लियों का 95 प्रतिशत DNA बाघ से मिलता जुलता है।
  • कुत्तों के विपरीत, बिल्लियों का sweet tooth नहीं होता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह एक प्रमुख स्वाद रिसेप्टर में उत्परिवर्तन के कारण होता है।
  • बिल्लियों के समूह को “क्लैडर” कहा जाता है। 
  • बिल्लियों के शरीर में 32 पेशियाँ उनके बाहरी कानो को कंट्रोल करती है जबकि मनुष्य में केवल 6 होती है।
  • Cats बिल्लियों को मिठास के स्वाद के बारे में पता नही चलता है।
  • बिल्ली अपने जीवन के 70 प्रतिशत हिस्से में केवल सोती रहती है।
  • अब तक की सबसे लम्बी बिल्ली की लम्बाई 48.5 इंच थी जब उसको पुरी तरह खीचकर लम्बा कर दिया गया था।
  • स्कॉटलैंड की एक प्रसिद्ध डिस्टिलरी में टाॅसर नाम की बिल्ली थी। उसने अपने 24 साल के जीवन में कुल 28,899 चूहो का शिकार किया। टॉसर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी स्थान मिल चुका है पर इससे भी बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि टॉसर की सफलता के बाद दूसरी बिल्ली अम्बर को यहां पर इसी काम के लिए रखा गया था लेकिन वह अपने 20 वर्ष के कार्यकाल में एक चूहा पकड़ने में भी कामयाब नहीं हो सकी।
  • घर में पाली जाने वाली बिल्लियों का जीवनकाल दूसरी बिल्लियों की तुलना में लंबा होता है.
  • बिल्ली को पानी से नफ़रत होती है, क्योंकि पानी में भीगने के बाद इसके फ़र ठीक से अलग-अलग नहीं हो पाते. मात्र Turkish Van ब्रीड की बिल्लियाँ ही पानी में तैरना पसंद करती हैं.
  • बिल्ली की दाई और बांयी मूंछों पर 12-12 बाल होते हैं.
  • बिल्ली का दिमाग इंसानों के दिमाग से 90% तक मेल खाता है.
  • बिल्लियों के ज्यादा सोने का एक कारण यह है कि वे सोते समय growth hormone रिलीज़ करती हैं.
  • बिल्लियों की तस्करी पर भी प्राचीन मिश्र (Egypt) में मौत की सजा दी जाती थी.
  • डस्टी’ नाम की ने अपने जीवन में 420 बच्चो को जन्म दिया जो एक वर्ल्ड रिकार्ड है।
  • कुछ Cats बिल्लियाँ 32 मंजिला इमारत से ठोस जमीन पर गिरने के बाद भी जीवित रहती है क्योंकि उनमे एक righting reflex की एक विशेष क्षमता होती है जिससे वो अंतिम मौके पर अपने शरीर को पलट देती है।
  • बिल्लियाँ स्वयं को साफ़-सुथरा रखना पसंद करती हैं और इसके लिए ये रोज़ाना काफ़ी समय देती हैं. ये जीभ द्वारा अपने शरीर को चाटकर साफ़ किया करती हैं.
  • बिल्ली समुद्र का पानी पी सकती है, क्योंकि इसकी किडनी समुद्री पानी को भी रि-हाईड्रेट कर सकती है.
  • प्राचीन इजिप्ट में बिल्ली को मारने पर मौत की सजा दी जाती थी चाहे उसे जानबुझकर नही मारा गया हो।
  • बिल्लियाँ लगभग 100 अलग-अलग ध्वनियाँ बनाती हैं। कुत्ते लगभग 10 ही बनाते हैं।
  • चीन में कई लोग बिल्लियों को एक “वार्मिंग” भोजन मानते हैं जो सर्दियों के दौरान खाने के लिए एकदम सही है।
  • 1995 में डेनमार्क में एक हरे रंग की बिल्ली ने जन्म लिया था. ऐसा कहा जाता था कि पानी में अत्यधिक कॉपर की मात्रा इसका कारण थी.
  • बिल्ली के पंजे हिलाने का अर्थ है कि उसे कुछ अप्रिय लग रहा है.
  • जब बिल्ली किसी दूसरे क्ष्रेत्र में जाती हैं और वहाँ किसी दूसरी बिल्ली से मिलती है, तो अपने कदमों की गति धीमी कर लेती है.
  • बिल्लियों से फैलने वाली एलर्जी उनके बालों के कारण नहीं फैलती. उसका श्रोत एफ.ई.ल.डी. – 1 प्रोटीन होता है, जो बालों की सहायता से फैलता है.
  • मांस बिल्लियों के लिए अति-आवश्यक आहार है. मांस में अमीनो एसिड होता है, जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना वे स्वस्थ अपना जीवन नहीं जी सकती.
  • अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) की बिल्ली ‘Socks’ मीडिया की बहुत दुलारी थी. उसे राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से भी ज्यादा पत्र भेजे जाते थे.
  • रूस (Russia) में एक ऐसा भी थियेटर है, जहाँ अभिनय करने वाले समस्त कलाकार बिल्लियाँ हैं.
  • नार्थ अमेरिका (North America) में काली बिल्ली देखना अशुभ माना जाता है, जबकि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान में काली बिल्ली देखना शुभ माना जाता है.
  • कोरिया और जापान में ‘कैट कैफ़े‘ (Cat Cafe) होते हैं. इन कैफ़े में आप बिल्लियों के साथ काफ़ी पीने और घूमने का मज़ा ले सकते हैं.
  • बिल्ली के नाखून काटना उसके लिए बहुत तकलीफ़देह होता है. इसलिए विश्व के 22 देशों ने इनके नाखून काटने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन अमेरिका के कुछ देशों में बिल्ली के नाखून काटने को कानूनी मान्यता प्राप्त है.
  • बिल्ली की सुनने की शक्ति बहुत तीव्र होती है. वह 64 Khz तक की आवाज़ सुन सकती है. जबकि इंसान 20 Kkz तक की आवाज़ सुन सकते हैं.

बिल्लियों से जुड़े मनोरंजन व् ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

  • बिल्ली की पूंछ में उसके शरीर की कुल हड्डियों का 10% भाग होता है.
  • बिल्लियों में कंपन भांप लेने की क्षमता होती है. भूकंप को ये 10 मिनट पूर्व ही भांप लेती हैं।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां उत्तरी अमेरिका में पाली जाती हैं। यहां 63 मिलियन कुत्तों के मुकाबले 73 मिलियन बिल्लियां हैं।
  • कहीं-कहीं बिल्लियां इतनी महंगी हैं कि एक बिल्ली 10 हजार डॉलर से भी अधिक की मिलती है।
  • दूर की दृष्टि की तुलना में बिल्ली निकट की दृष्टि अधिक तेज होती हैं. उसकी रात्रि की दृष्टि भी बहुत तेज होती है.
  • बिल्ली रंगों को ठीक तरह से नहीं देख पाती. उसे घास लाल रंग की दिखाई पड़ती है.
  • जहाँ इंसानों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है, वहीं बिल्ली का दिल एक मिनट में 110 से 140 बार धड़कता है.
  • क्या आप जानते है बिल्लियों को अंधेरे में साफ़ साफ़ दिख सकता है। अक्सर बिलिया दिन की जगह रात में ही चूहों का शिकार करती है।
  • बिल्ली का जबड़ा दायें या बाएं नहीं घूम पाता. इस वजह से वह खाने का बड़ा टुकड़ा नहीं चबा पाती.
  • बिल्ली में आईपोड की तुलना में 1000 गुना अधिक डेटा स्टोरेज होता है.
  • बिल्ली इंसानों की तरह सपने देखती है. जन्म लेने के1 सप्ताह बाद से बिल्ली के बच्चे सपने देखने लगते हैं.
  • बिल्लियों के बच्चों के समूह (a group of kittens) को ‘Kindle’ कहते हैं.
  • बिल्ली को खट्टी गंध पसंद नहीं होती.
  • बिल्लियों में अपने घर का रास्ता ढूंढ लेने की क्षमता होती है, जिसे “Psi-Traveling’ कहते हैं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि बिल्लियों के दिमाग में magnetized cells होते हैं, जो compasses की तरह कार्य करते हैं और उनके दिशाबोध कराते हैं।
Read More Articles:
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट Interesting Cat Facts in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको हमरी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इससे अपने Friends के साथ शेयर जरूर करे और हमें Subscribe कर ले। ता जो आपको हमारी Latest पोस्ट के Updates मिलते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह साइट FactsCrush.com पसंद आयी है तो आप इसे bookmark भी कर ले।

Post a Comment

0 Comments